समस्त देशवासियो को रंगों के त्योहार होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं।

रंगों के त्योहार होली की समस्त देशवासियो को बहुत बहुत शुभकामनाएं।
रंगों के त्योहार होली के शुभ अवसर पर मैं देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।देशभर में पारंपरिक हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया जाने वाला होली का त्योहार परिवार एवं मित्रों के साथ मिलने और जीवन की स्फूर्त एवं आनंदमयी उत्सव की भावना का आनंद लेने का अवसर है।होली के इस पावन अवसर पर, आइए हम अपने समाज को एक सूत्र में पिरोकर रखने वाली मित्रता और मेल-जोल के बंधन को मजबूत करने का प्रयास करें। ये पर्व किसी धर्म के लिए नही ये मानवता को समर्पित है। ये अधर्म पर धर्म की विजय का त्योहार है। ये पर्व समाजिक सौहार्द बनाने का पर्व है।
में ईश्वर से यह कामना करता हूँ कि यह त्योहार हमारे जीवन में शांति, सौहार्द, समृद्धि और खुशियां लेकर आए।

Comments

Popular posts from this blog

सिंघेश्वर और महाशिवरात्रि।

अफगानिस्तान में तालिबान।

Uniform Civil Code Need Of Hour or The Matter Of Poltics.